मुंबई निवासी युवती ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में, अन्य की तलाश 
 | 

उदयपुर 16 जनवरी 2026। शहर में मुंबई की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण सुखेर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, हिरण मगरी क्षेत्र निवासी करण सिंह ने युवती को एक कार्यक्रम में अच्छे भुगतान का लालच देकर उदयपुर बुलाया। उदयपुर पहुंचने के बाद आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस पर ले गया, जहां उसे करीब दस दिनों तक रखा गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी करण सिंह अपने साथियों हितेश और भूरा के साथ फार्महाउस पर पार्टियां आयोजित करता रहा और उसे जबरन शराब पिलाई गई। नशे की हालत में आरोपी और उसके एक साथी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। फार्महाउस पर मौजूद तीन अन्य लोगों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।

पीड़िता किसी तरह फार्महाउस से निकलने में सफल रही और गुरुवार शाम एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताई। इसके बाद सुखेर थाना पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करण सिंह को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।

गौरतलब है कि सुखेर थाना क्षेत्र में 20 दिनों के भीतर यह सामूहिक दुष्कर्म की दूसरी घटना है। इससे पहले 20 दिसंबर को एक 36 वर्षीय महिला के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमें एक आईटी कंपनी के सीईओ, एक महिला कर्मचारी और उसके पति पर आरोप लगे थे। उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #UdaipurCrime #GangRape #RapeCaseUdaipur #FarmhouseRapeCase #CrimeAgainstWoman #RapeCase #UdaipurPolice  #RajsathanPolice #SukherPoliceStation