Murder accused arrested: हत्या के मामले मे एक गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन


Murder accused arrested: हत्या के मामले मे एक गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन 

नैशनल हाइवे पर किया था हमला
 
Murder Gogunda

उदयपुर- गोगुन्दा  नेशनल हाइवे 27  पर गत दिनों हुई युवक की हत्या (murder) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और साथ नाबालिग (minor boy detained) को डिटेन किया है। 

एक अगस्त 2024 की  रात गोगुन्दा से उदयपुर जाने वाले मार्ग NH -27 पर तीन मोटरसाइकल पर सवार कुछ लोगों ने धारदार हथियारों और लठ से हमला कर दिया जिसमे से एक व्यक्ति रतन दास निवासी मुरलिया चित्तौड़गढ़ को गंभीर चोट आने से हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इसी मामले में पुलिस टीम ने बुधवार को  घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक नाबालिग को डिटेन भी किया है। 

गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान नया गुड़ा गोगुन्दा निवासी सोहन सिंह के रूप में हुई साथ ही इस घटना में उसका सहयोग करने वाले एक नाबलिग बालक भी पुलिस द्वारा डिटेन किया गया है। पुलिस फिलहाल दोनों ही आरोपियों से  लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal