चित्तौड़गढ़,16.05.24 - ज़िले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र से एक shocking घटना सामने आई है जहां एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की जान ले ली (father killed minor daughter).
पिता ने बेटी की पहले चोटी पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। उसके बाद ने अपनी बेटी की गर्दन मरोड़ दी। इतना ही नहीं, किसी को पता ना चले इसके लिए सुबह बेटी का अंतिम संस्कार करने वाला था। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों उसने बच्ची की गर्दन मुड़ी हुई देखी।
घटना को छुपाने इरादे से जब वह उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाने लगा तो ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार नहीं करने दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को Government Hospital Manglwad लेकर गई जहां शव का Postmortem किया गया। तो वहीँ पुलिस ने हत्यारे पिता को हत्यारे को detain कर लिया।
पिट-पिटकर मासूम को मार डाला
थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि संगेसरा निवासी 9 वर्षीय राधा भील के मर्डर की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो देखा victim की गर्दन टेडी हो रखी थी। बालिका के शव को लेकर हॉस्पिटल में लेकर गए जहां Postmortem हुआ।
Station House Officer ने बताया की पूछताछ में पता चला कि राधा के पिता सूरजमल भील ने ही उसका मर्डर किया है। बुधवार रात को पीड़िता और उसके बड़े भाई जिसकी उम्र 10 साल बताई जा रही है के बीच लड़ाई हो गई थी। भाई ने अपने पिता से इसकी शिकायत कर दी और कहा की उसने घर के झूठे बर्तन ठीक से साफ़ नहीं किये , इस बात पर आरोपी पिता सूरजमल को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी बेटी की चोटी पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया जिसके चलते वह बेहोश हो गई। फिर उसके गर्दन मरोड़ दी। जिससे पीड़ित मासूम की मौत हो गई। हालांकि पुलिस द्वारा इस निर्मम घटमा के कुछ ही घंटो के बाद arrest कर लिया।
सूरजमल को Detain कर लिया गया है।
बर्तन नहीं धोने की मामूली सी बात पर आया पिता को गुस्सा
सूरजमल के 5 बच्चे है। दो बेटे और तीन बेटियां। राधा दूसरे नंबर की बेटी है। राधा रोज रात को बर्तन धोती है लेकिन बुधवार रात को वह उसने बर्तन नहीं धोए। इस बात पर उसका बड़ा भाई ने आकर उसको टोका। दोनों भाई बहनों के बीच में हल्की नोक झोंक भी हुई। बड़े भाई ने इसकी शिकायत पिता सूरजमल से की। इसी बात पर पिता को गुस्सा आया और उसने हत्या कर दी।
Hebitual Offender है आरोपी पिता
जानकारी के अनुसार सूरजमल Hebitual Offender है। वह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट किया करता था करता था। 6 महीने पहले उसने अपनी पत्नी को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा था, जिसके बाद से वह घर छोड़ कर चली गई। आज दिन तक किसी को भी नहीं पता की सूरजमल की पत्नी प्रेमी बाई भील कहां गायब हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal