सरसो के तेल का टेंकर पलटा, ग्रामीण बर्तन बाल्टियां लेकर पहुंचे


सरसो के तेल का टेंकर पलटा, ग्रामीण बर्तन बाल्टियां लेकर पहुंचे 

सरसो का तेल बहता देख ग्रामीणों ले आये बर्तन और बाल्टियां 

 
oil tanker

उदयपुर 9 नवंबर 2021। उदयपुर चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर मंगलवार दोपहर में शीशम की घाटी के करीब तेल का टेंकर पलट गया। टेंकर में लाखो लीटर की मात्रा में सरसो का तेल बह गया। जिसकी वजह से आस पास के क्षेत्रवासी और ग्रामीण का जमवाड़ा लग गया। तेल को बहता देख कर ग्रामीण बर्तन बाल्टी बोतले ले आये जिसमे सरसो का तेल भरने के लिए ग्रामीणों का ताँता लग गया।  

सुचना के मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस और नगर निगम की दो दमकल मौके पर पहुंच गयी। तेल के टैंकर पलटने की वजह से सड़क पर पूरी तरह से तेल बिखर गया जिसकी वजह से करीब 100 फ़ीट तक ढलान में तेल फ़ैल गया। इस दौरान 3 घंटो पर हाईवे को सर्विस लाइन पर शिफ्ट करना पड़ा। हालाँकि इस हादसे में टेंकर चालक को ज़्यादा चोटें नहीं आई। 

oil tanker

मौके पर पहुँच पर पुलिस ने ग्रामीणों को घटना स्थल से हटाया। दरअसल टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया था। पुलिस कर्मियों ने हाईवे को सर्विस लाइन पर शिफ्ट कर दिया था ताकि सड़क पर फिसलन की वजह से कोई हादसा न हो।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal