उदयपुर, 5 फ़रवरी 2025 । नाकोडा नगर में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की पहचान अहमदाबाद, गुजरात निवासी सोने-चांदी के व्यापारी हेमंत ओसवाल के रूप में हुई, जिसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में आरोपी विक्रम सोनी निवासी गुडा, नाथद्वारा, राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया है।
4 फरवरी 2025 को शाम के समय थाना प्रतापनगर में सूचना मिली कि नाकोडा नगर, मेघा आवास के पास एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी है। इस सूचना पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने शव को एमबीजीएच, उदयपुर के मुर्दाघर में भिजवाकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस की विभिन्न टीमों ने घटनास्थल के आसपास 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों व आसूचना तंत्र की मदद से 12 घंटे के भीतर मृतक और हत्यारे की पहचान कर ली। जांच में सामने आया कि हेमंत ओसवाल की हत्या करने वाला आरोपी विक्रम सोनी वही व्यक्ति था, जिसने पहले उससे चांदी खरीदी थी।
उधारी चुकाने से बचने के लिए की हत्या
पूछताछ में अभियुक्त विक्रम सोनी ने स्वीकार किया कि उसने व्यापारी हेमंत ओसवाल की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उधारी चुकाने में असमर्थ था। हत्या के बाद उसने मृतक की कार भी लूट ली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और व्यापारी की कार भी बरामद कर ली।
मामले में आगे की जांच जारी है, जिसमें पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या अचानक हुए विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal