नारी निकेतन रेप- जिस डॉ पर आरोप, वह 5 महीनो से केंद्र में उपस्थित ही नहीं हुआ
राज्य बाल आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
उदयपुर के बालिका गृह में हुए रेप प्रकरण ने प्रशासन और समाज को झकझोर कर रख दिया है। राज्य बाल आयोग के सदस्य ध्रुव कविया के निरीक्षण में सामने आया कि आरोपी डॉक्टर अरविंद पिछले पांच महीनों से केंद्र में उपस्थित नहीं हुआ है, जबकि पीड़िता ने उसी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, तब उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया था। वहां डॉक्टर अरविंद ने उसे डराकर और धमकाकर कई बार रेप किया। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने यह बात केंद्र की महिला स्टाफ और सीडब्ल्यूसी सदस्यों को बताई, तो किसी ने मदद नहीं की। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने और भी कई लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया है, लेकिन वे डर के कारण चुप हैं।
घटना की शिकायत महाराष्ट्र के एक थाने में जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज हुई, जो अब उदयपुर के सुखेर थाने में ट्रांसफर कर दी गई है। फिलहाल एसपी योगेश गोयल ने मामले की जांच एएसपी रामेश्वरलाल को सौंपी है।
ध्रुव कविया, सदस्य, राज्य बाल आयोगने बताया की "2 जून को जब पीड़िता यहां से रिलीव हुई थी, तब उसकी मेडिकल जांच कराई गई थी, लेकिन उस जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया था।"
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
