संविदाकर्मी से रिश्वत लेते एनजीओ संस्थापक गिरफ्तार

संविदाकर्मी से रिश्वत लेते एनजीओ संस्थापक गिरफ्तार

एसीबी की कार्यवाही 

 
Mining Engineer & Clerk arrested with Rs. 1 Lac Bribe

चित्तौडग़ढ़। संविदाकर्मी को वेतन देने की एवज में 16 हज़ार रिश्वत राशि लेते श्री आसरा विकास संस्थान के अध्यक्ष भोजराज सिंह पदमपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। चाइल्ड लाइन में संविदा कर्मी की 6 माह की बकाया तनख्वाह देने की एवज में 16 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 

इस पर प्रार्थी गोपाल खटीक पुत्र देवी लाल निवासी गांधी नगर चित्तौडग़ढ़ से संस्थान अध्यक्ष भोजराज सिंह ने एडवांस चेक ले लिया था। चेक को लौटाने के लिए 16000 रुपए लेते एसीबी के एएसपी कैलाश सांदू के नेतृत्व में चित्तौडग़ढ़ मेें पदमपुरा को गिरफ्तार कर लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal