NIA ने उदयपुर से SDPI से जुड़े सोहेल को किया गिरफ्तार


NIA ने उदयपुर से SDPI से जुड़े सोहेल को किया गिरफ्तार 

आरोपी को कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद टीम ने पूछताछ के लिए दो बार जयपुर भी बुलाया था

 
arrest

उदयपुर। एनआईए (NIA) की टीम ने शुक्रवार को उदयपुर शहर के सविना इलाके में रहने वाले और एसडीपीआई (SDPI) से जुड़े पदाधिकारी सोहेल को गिरफ्तार किया। इस आरोपी को कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद टीम ने पूछताछ के लिए दो बार जयपुर भी बुलाया था।

जानकारी के अनुसार यह वही शख्स है, जिसने उदयपुर में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद निकाली गई गुस्ताख़ ए नबी सर तन से जुदा रैली में भडकाऊ भाषण दिए थे। वहीं यह कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का करीबी है। वह पीएफआई के लोगों के संपर्क में था और उनके लिए पीएफआई में रिक्रूटमेंट भी करता था। सरकार ने पीएफआई को देश विरोधी संलिप्तता के कारण संगठन को बैन घोषित किया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal