उदयपुर 2 जून 2023 । 27.अप्रैल 2023 को पुलिस माण्डवा थाने की टीम द्वारा एचएस रणिया पिता देवा, एचएस झाला पिता रणीया की सकुनत पर धरपकड हेतु दबिश की कार्यवाही के दौरान टीम पर रणिया गैंग द्वारा पिस्टल, टोपीदार बन्दुक, चाकू, लाठीयों एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर हथियार लूट लिये व पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटनाक्रम पर थाना मांडवा पर प्रकरण संख्या 35/2023 धारा 147-148–149-332-333-353-307-427-397 - 120बी भादंसं व 3,4,5 / 25 आर्म्स एक्ट व धारा 03 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान व मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा मांडवा पुलिस टीम पर हथियारों सहित जानलेवा हमला कर हथियार
लूट लेने वाले रणिया व गैंग के फरार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर टीमों का गठन किया गया।
सूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त रणिया पिता देवा निवासी छापरला पुलिस थाना मांडवा को आज दिनांक शुक्रवार को करनाल, वडगाव जिला बनासकांठा, गुजरात से गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में पूर्व में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को डीटेन किया जा चुका है।
अभियुक्त रणिया के विरुद्ध लुट, मारपीट, चोरी, डकैती, अवैध हथियार रखना, सर कमर्चारी पर हमला, आदि सहित कुल 53 मामले पूर्व से दर्ज है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal