एक साल से फरार चल रहे दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
ओगणा थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर 22 अक्टूबर 2025। ज़िले की ओगणा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट के मामलों में एक साल से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम सर्कल गश्त के दौरान ओगणा कस्बे के पास आमलीखेडा क्षेत्र में पहुंची, जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस को संदेह होने पर टीम ने उनका पीछा किया और दोनों को जंगल से पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पप्पू पुत्र थावरा निवासी आमलीखेडा थाना ओगणा और तख्ताराम पुत्र थावरा निवासी आमलीखेडा थाना ओगणा बताया। दोनों ने कबूल किया कि वे मावली थाना क्षेत्र में दर्ज चंदन चोरी के मामले में वांछित हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मावली थाना क्षेत्र के प्रकरण संख्या 85/2024 धारा 379, 323, 394 आईपीसी में वांछित हैं। वे पिछले एक वर्ष से अपने घर नहीं आ रहे थे और बाहर छिपे हुए थे, लेकिन दीपावली के मौके पर घर आने पर पुलिस ने उन्हें आमलीखेडा के जंगल से डिटेन कर लिया।
दोनों आरोपियों को आगे की पूछताछ और कार्रवाई के लिए मावली थाना पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
