उदयपुर जिले के परसाद इलाके में मृत व्यक्ति के शव को पुलिस ने 21 दिन बाद समाधि से बाहर निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस आज मृतक का पोस्टमार्टम करवायेगी उसके बाद आगे की कार्यवाई करेगी। इसी गांव में एक ही महीने में दूसरा शव जमीन से शव का बड़ा मामला सामने आया है।
दरअसल गत 7 दिसम्बर को नवलराम पिता रूपा मीणा उम्र 68 वर्ष निवासी खरबर अपने घर मे सोया हुआ था कि उसका बेटा रामलाल आया और उसके साथ मारपीट करके खाट से पटक करके चला गया। गम्भीर चोटिल रूपलाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां एक महीना इलाज चला लेकिन छुट्टी होने के बाद 10 तारीख को नवलराम ने दम तोड़ दिया। परिजनों व गांव के लोगों ने उसे घर के समीप समाधि देकर अंतिम संस्कार कर दिया। कल मृतक की बेटी प्रमिला निवासी चोराफला ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए अपने सगे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परसाद पुलिस थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार व उनकी टीम ने उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 21 दिन बाद समाधी को खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया ओर परसाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,जहां शव का पोस्टमार्टम होगा।
आपको बता दे कि इसी गांव में गत 9 जनवरी को तकरीबन माह पुराना रूपलाल मीणा का कंकाल निकाल चुकी है। मामले में जहाँ पत्नी शारदा द्वारा कुल्हाड़ी से वारकर करके पति को मारकर खेत मे गाढ़ दिया था। पत्नी के इस जघन्य हत्याकांड में उसके दो नाबालिग बेटों ने भी सहयोग दिया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal