हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि ज़ब्त, दो हिरासत में


हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि ज़ब्त, दो हिरासत में

घंटाघर थाना पुलिस की कार्यवाही

 
hawala

गुजरात पासिंग गाड़ी हुंडई आई 20 नंबर GJ 01 HV 3766 की ली गयी तलाशी

उदयपुर 25 अगस्त 2021 ।  शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने आज एक गुजरात पासिंग गाड़ी हुंडई आई 20 नंबर GJ 01 HV 3766 को रोक कर तलाशी ली गई। दौरान ए तलाशी कार से 1,48,50,000 (एक करोड़ 48 लाख पचास हज़ार रूपये) पाए गए जो हवाला कारोबार से जुड़े हुए बताये जा रहे है। 

घंटाघर पुलिस थानाधिकारी ने बताया की संदिग्ध गाड़ी हुंडई आई 20 नंबर GJ 01 HV 3766 को ज़ब्त कर उसमे सवार शंकरलाल पिता खीमाराम निवासी कुम्हारो का वास कालंद्री जिला सिरोही, प्रतापराम पिता तलसाराम निवासी पांडिव कालंद्री जिला सिरोही को हिरासत में लिया गया वहीँ कार में सवार एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया। 

पुलिस ने बताया की कार में सवार व्यक्तियों से कहीं आने जाने के बारे में पूछा तो गोलमोल जवाब देने लगे। कभी अहमदाबाद तो कभी सिरोही जाने के बात बताई। जब कार की तलाशी ली गई तो चालक सीट के पास वाली सीट के नीचे एक स्कीम बनी हुई थी जिसकी तलाशी लेने पर अख़बार में लपेटे हुए नोटों के कुल 10 बंडल पाए गए। जिनको मशीन से गिने जाने पर कुल एक करोड़ अड़तालीस लाख पचास हज़ार रूपये पाए गये। 

पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ आरम्भ कर आयकर विभाग को सूचित किया गया है।    
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal