लाइसेंसी दुकान पर बिना परमिट की शराब बेचते एक गिरफ्तार


लाइसेंसी दुकान पर बिना परमिट की शराब बेचते एक गिरफ्तार

41 पेटी अवैध मदिरा बरामद

 
crime

लाइसेंसधारी के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुर, 31 अगस्त 2021 । आबकारी निरोधक दल ने मंगलवार को मावली वृत्त के मेनार स्थित देशी मदिरा कम्पोजिट दुकान पर बिना परमिट की शराब बेचते सेल्समेन को गिरफ्तार कर उसके व दुकान के अनुज्ञाधारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

सहायक आबकारी अधिकारी (आबकारी निरोधक दल प्रभारी) श्री अजय जैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर परमिटशुदा उक्त दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान से वैध परमिटशुदा मदिरा के अलावा 40 पेटी लायन देशी मदिरा व एक पेटी प्रिंस देशी मदिरा बरामद हुई। 

कार्रवाई करते हुए अनुज्ञाधारी श्रीमती निर्मला चौधरी पत्नी रामलाल व सेल्समेन हीरालाल चौधरी के विरूद्ध विशेष श्रेणी का प्रकरण दर्ज किया गया। सेल्समेन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरोधक दल मावली का जाब्ता व आबकारी निरीक्षक श्री गोपीलाल उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub