उदयपुर 22 मई 2025। पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध का भंडाफोड़ करते हुए ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट BAJRANG BOOK के माध्यम से संचालित हो रहे सट्टा रैकेट का खुलासा किया है। गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र स्थित शिकारबाड़ी कॉलोनी के लेक विजन अपार्टमेंट में दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड पुनीत खतुरिया उर्फ सोनू सिंधी फरार हो गया। उसके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशानुसार साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 21 मई 2025 की रात सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डिप्टी एसपी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ और थानाधिकारी गोवर्धनविलास दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपार्टमेंट में छापा मारा।
छापे के दौरान चार युवक कुलदीप सिंह, मुकुल कुमार, जयेश रेगर और नीरज सिंह अलग-अलग लैपटॉप और कंप्यूटर सेटअप पर BAJRANG BOOK वेबसाइट के जरिए सट्टा गतिविधियों में लिप्त पाए गए। इनसे कुल 3 लैपटॉप, 4 पीसी सेटअप, 17 मोबाइल फोन, 27 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 23 सिम कार्ड, 1 वाई-फाई राउटर और 40,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी
1. कुलदीप सिंह, निवासी शिकारबाड़ी रेजिडेंसी अपार्टमेंट, उदयपुर
2. मुकुल कुमार निवासी जमशेदपुर, झारखंड
3. जयेश रेगर निवासी देवपुरा, राजसमंद
4. नीरज सिंह
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह वेबसाइट आरोपी पुनीत खतुरिया उर्फ सोनू सिंधी द्वारा विकसित की गई थी और इसका संचालन दुबई ऑफिस से किया जा रहा था। वेबसाइट पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता था। ग्राहकों से QR कोड के जरिए पेमेंट लेकर उन्हें ID और रिचार्ज कॉइन दिए जाते थे।
आरोपियों ने कबूला है कि फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते पुनीत द्वारा उपलब्ध कराए जाते थे। ग्राहकों को बहला-फुसलाकर उनके नाम से फर्जी खाते और सिम कार्ड बनवाकर इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया जाता था। मास्टरमाइंड पुनीत अपने साथियों को फर्जी खातों के माध्यम से मासिक वेतन ट्रांसफर करता था।
इस मामले में FIR संख्या 175/25 दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक धूत अधिनियम 1949, आईटी एक्ट की धारा 66 (बी), 66 (डी) और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना नाई द्वारा आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मास्टरमाइंड पुनीत की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal