उदयपुर 12 दिसंबर 2024। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में गोवर्धन विलास पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से सट्टे के करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब रखने वाले रजिस्टर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, बैंक डायरियां और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय और सूर्यवीर सिंह राठौड, वृताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में गोवर्धन विलास पुलिस टीम ने मंगलवार (11 दिसंबर) को सूचना मिलने पर दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में दबिश दी। पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी के काम में लिप्त थे।
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे एक ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट 'BET BHAI' पर सट्टा खिलाने का काम करते थे। इनकी वेबसाइट पर ग्राहकों को जोड़कर उन्हें पैसे के बदले पॉइंट्स दिए जाते थे, जिससे वे ऑनलाइन जुआ खेलते थे। अभियुक्त ग्राहकों से ऑनलाइन सट्टे के लिए पैसे लेते थे और उन पैसों को अपने फर्जी खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 रजिस्टर, 5 लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 6 बैंक डायरियां और 6 एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 3/4 राजस्थान सार्वजनिक घूत अध्यादेश, धारा 318(4), 319 (2), 338, 336 (2), 340 (2), 61 (2) बी.एन.एस और 66 (बी), 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक, यह सट्टेबाजी रैकेट एक बड़े गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसका सरगना विवेक और शरद नामक व्यक्ति हैं। इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए धन की अवैध वसूली करना था।
गोवर्धनविलास पुलिस ने इस मामले में प्रकरण संख्या 466/2024 दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal