मात्र पांचवी पास झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार


मात्र पांचवी पास झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार 

लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रहा था खिलवाड़ 

 
मात्र पांचवी पास झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
मांडवा थाना क्षेत्र के ग्राम कउचा से झोलाछाप सनातन मजूमदार को पकड़ा 
 

उदयपुर 26 नवंबर 2020। कोरोना जैसी महामारी में चंद पैसो की खातिर लोगो के स्वास्थ्य के खिलवाड़ करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उदयपुर जिला पुलिस ने मांडवा थाना क्षेत्र के ग्राम कउचा से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस थाना माण्डवा के थानाधिकारी रामसिह मय टीम को मुखबिर के जरिये सुचना मिली थी की ग्राम कउचा में एक व्यक्ति डाॅक्टर बनकर अवैध क्लिनिक खोल कर लोगो का ईलाज कर रहा हैं। जिसपर एमओ सीएचसी कोटडा को सूचना दी, जिन्हों ने डाॅक्टर आदित्य लखारा के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजी। 

टीम ने वहां मौजुद सनातन पिता शिबू मजुमदार निवासी श्यामनगर, जगदल, 24 उत्तर परगना, पश्चिम बंगाल, हाल अवैध क्लिनिक ग्राम कउचा माण्डवा, उदयपुर द्वारा लोगो का ईलाज करना व क्लिनिक स्वयं द्वारा संचालित करना बताया। जिसके पास मेडिकल संबंधी कोई प्रमाण पत्र नहीं होना बताया।

मौके पर मेडिकल टीम द्वारा एलौपेथिक की दवाई, इंजेक्शन व डाॅक्टरी उपकरण जब्त किये गये। सनातन मजुमदार के खिलाफ चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य लखारा सामुदाहिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 83/2020 धारा 15 (3)(2) भारतीय चिकित्सा अधिनियम व 419, 420 भादस में दर्ज कर अभियुक्त सनातम मजुमदार को गिरफतार कर पुछताछ की गई। 

मात्र पांचवी पास है झोलाछाप सनातन मजूमदार 

पुलिस ने बताया की पूछताछ में सामने आया है की जिसमे अभियुक्त सनातन मात्र पांचवी पास है और स्वयं को डाॅक्टर बताकर लोगो का एलौपेथिक दवाईयों से ईलाज कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड कर रहा था।  प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal