ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत अपराधियों के ठिकानो पर दबिश

ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत अपराधियों के ठिकानो पर दबिश 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाना
 
operation gangster clean bold

उदयपुर 2 अप्रैल 2023 । ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा द्वारा चलाए ज़ा रहे विशेष अभियान के तहत आज रविवार को अपराधियों के 2081 ठिकानों पर करीब 2994 पुलिस जवानों की 594 टीमों एवं अधिकारियों द्वारा उदयपुर संभाग के समस्त 6 जिलों में आपराधिक गैंग्स एवं गैंग्स से जुड़े आज अल सुबह दबिश दी गई। ये वो ही स्थान थे जहाँ अपराधी तत्त्व निवास करते हैं या अपराधियों के छिपने का ठिकाना है। इस दबिश के दौरान उन अपराधियों को टारगेट किया गया है जो अपराधी संगठित गिरोह के सदस्य हैं या संगठित गिरोह के लीडर (नेतृत्वकर्ता) हैं।

आईजी आजायपाल लाम्बा ने बताया की इस अभियान में विशेष रूप से उन अपराधियों को चिन्हित किया गया जिनका समाज में खौफ है एवं उनके आतंक / डर की वजह से अनेक बार उनके द्वारा किये जाने वाले अपराध की आम आदमी पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाता है। फायर आर्म्स का प्रयोग कर अपराध कारित करना, ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त होना, अवैध वसूली करना, किसी तरह के माफिया से सम्पर्क में होना आदि के खिलाफ कार्यवाही करने के मकसद से आज की सामूहिक धरपकड़ की गई है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाना एवं संगठित गिरोहों द्वारा किए जाने संगठित अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाना है। आज उदयपुर संभाग के समस्त 6 जिलों उदयपुर, चितौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमन्द एवं प्रतापगढ़ में ऐसे अपराधियों को पूर्व में ही चिन्हित किया जाकर उनके ठिकानों पर दबिश दी।

स्वयं पुलिस अधीक्षकों द्वारा मौके पर मौजूद रहकर अपने सुपरविजन में इस रैड/दबिश कार्रवाई को अंजाम दिया गया। किसी अपराधी के पूर्व में किए गए अपराधों में वांछित होने के साथ-साथ वर्तमान में भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए ऐसे चिन्हित अपराधियों को पुलिस थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई।

इन अपराधियों की पूछताछ के आधार पर अन्य व्यक्ति जो इनके साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, उनके खिलाफ भी कानून सम्मत् कार्रवाई की जाएगी। संभाग को संगठित अपराधों से मुक्त करने हेतु इस तरह के अभियान समय-समय पर भविष्य में भी चलाये जायेंगे, जिसके तहत समस्त जिलों में एक साथ अधिकतम पुलिस बल के साथ आकस्मिक एवं सामूहिक कार्रवाई की जाएगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal