कानोड़ में ज्वेलरी शॉप से 12 किलो से अधिक चांदी और 50 ग्राम सोने की चोरी


कानोड़ में ज्वेलरी शॉप से 12 किलो से अधिक चांदी और 50 ग्राम सोने की चोरी 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

 
theft

16 दिसंबर 2024। कानोड़ रेलवे स्टेशन पर स्थित मां ईडाना ज्वेलर्स पर रात करीब 2:00 बजे कुछ बदमाश दुकान का शटर तोड़ अंदर घुसे और करीब 5 क्विंटल की तिजोरी को घसीट कर दुकान के सामने स्थित एक खेत में ले गए और उसे तोड़ उसमें रखी करीब 12 किलो से अधिक चांदी और 50 ग्राम सोना लेकर तिजोरी को खेत में ही छोड़ मौके से फरार हो गए। 

घटना रात करीब 2:00 की बताई जा रही है, ज्वेलरी की दुकान के साथ-साथ किराणे की दुकान पर भी चोरों ने धावा बोल सामान ले उड़े। दुकानदार पहुंचा तो उसका शटर टूटा हुआ था आसपास की दुकानों को चेक किया तो ज्वेलरी की दुकान पर बड़ी चोरी के वारदात को अंजाम देना पाया गया। 

दुकानदार बद्री लाल ने ज्वेलरी की दुकान संचालक नीतेश सोनी को चोरी की सूचना दी। इसके बाद दुकान संचालक नीतेश सोनी और भरत सोनी मौके पर पहुंचे और देखा तो पूरी दुकान का माल साफ हो गया था, देखते ही देखते हैं सैकड़ो लोगों के भीड़ मौके पर जमा हो गई।  

चोरो ने दुकान के कांच के बने काउंटर को फोड़ दिए गए, सीसीटीवी में स्पष्ट नज़र आया की चार चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ चोरो ने पास स्थित क्लीनिक के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए। 

घटना की जानकारी डूंगला थाना पुलिस को दी गई मौके पर डूंगला थाना अधिकारी घेवर चंद्र में टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुहायना किया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal