पेपर लीक केस- बाबूलाल कटारा को कोर्ट में पेश किया


पेपर लीक केस- बाबूलाल कटारा को कोर्ट में पेश किया 

बाबूलाल के वकीलों ने कहा कि पूरे मामले में एसओजी गैस पेपर के आधार पर इसे असली पेपर बताकर जबरन केस बना रही है

 
babulall katara

उदयपुर 19 अप्रैल 2023। सेकंड ग्रेड भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन दो साथियों समेत कोर्ट में पेश किया गया। उदयपुर एडीजे कोर्ट में बाबूलाल और उसके भांजे विजय ड्राइवर को 29 अप्रैल तक एसओजी की कस्टडी में भेजा। उसी के साथ पेपर कांड का मुख्य आरोपी शेर सिंह मीणा भी मौजूद था जिसे कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। 

एसओजी की टीम करीब 11:30 बजे चारों आरोपियों को लेकर उदयपुर न्यायालय में पहुंची थी। इसके बाद करीब 1 घंटे तक आरोपियों को न्यायालय के अंदर रखा गया और सुनवाई चली। इस दौरान शेर सिंह मीणा के वकीलों के साथ ही बाबूलाल के वकीलों ने भी एसओजी के तथ्यों को झूठा बताया और बेवजह इसके गिरफ्तारी को बताने की कोशिश की। बाबूलाल के वकीलों ने कहा कि पूरे मामले में एसओजी गैस पेपर के आधार पर इसे असली पेपर बताकर जबरन केस बना रही है, जबकि पूरे मामले में बाबूलाल आरोपियों से उस दौरान संपर्क में नहीं था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal