पालतू सूअर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश


पालतू सूअर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश

चार आरोपी गिरफ्तार

 
pig theft gang

उदयपुर 5 मार्च 2025। रात्रि के समय फार्म हाउस से चौकीदार को बंधक बनाकर पालतू सूअर लूटने वाली गैंग का उदयपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

24 दिसंबर 2024 को लक्ष्मण सिंह (38), निवासी पुराना आरटीओ ऑफिस थाना प्रतापनगर उदयपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका फार्म हाउस भोईयों की पंचोली धूणी माता रोड सुखा नाका पर स्थित है। रात करीब 12:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और चौकीदार को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने फार्म हाउस में रखे विदेशी नस्ल के पालतू सूअर लूटकर उन्हें लोडिंग टेंपो में भरकर फरार हो गए।  
  
घटना की गंभीरता को देखते हुए ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।  

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ शहर में सूअर पालने और पकड़ने वालों पर निगरानी रखी। मुखबिर की सूचना और पुलिस टीम की जांच के आधार पर चार अभियुक्तों को पकड़ा गया।  

शुभम (26), निवासी गांधीनगर, कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता  
सचिन (26), निवासी गांधीनगर, कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता  
महेंद्र (30), निवासी गांधीनगर, कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता  
गोपाल (30), निवासी गांधीनगर, मल्लातलाई, थाना अंबामाता  

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर फार्म हाउस में चोरी करने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट की और पालतू पिग को टेंपो में भरकर ले गए। गिरफ्तार आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं और पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है। अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags