उदयपुर 22 नवंबर 2023 । शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने पेट्रोल बम फेंकने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले खांजीपीर निवासी मजहर के घर के बाहर मोटरसाइकिल पर आए अली ने पेट्रोल बम फेंका जिससे उसके घर के दरवाजे में आग लग गयी, इसके साथ ही हवा में पिस्टल लहरा कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
जिसके बाद पुलिस ने कई सारे सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की पहचान कर अली हसन और सोहेल उर्फ लोचा को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना दबदबा कायम करने के लिए लाइटर नुमा पिस्टल को लहराया जिसे भी बरामद कर लिया गया है।
दरअसल पूर्व में इमरान हाथी और अली के बीच झगडे को मजहर ने बीच बचाव कर समझाईश की थी, जिसके बाद से अली, मजहर से बदला लेना चाह रहा था। उसी को लेकर अली ने मज़हर के घर पर पेट्रोल बम फेंका। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal