28 August - Rajsamand Police द्वारा जारी की गई मुख्य खबरें


28 August - Rajsamand Police द्वारा जारी की गई मुख्य खबरें 

 
Rajsamand Police Updates  28 August from Udaipur Times

दार्शनिक स्थलो पर दर्शनार्थीयो के जेब काटने के जुर्म में गिरफ़्तारी

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के निर्देशन व सुपरविजन में दार्शनिक स्थलो पर दर्शनार्थीयो की जेब काटकर रुपये व जेवर चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीमो का गठन किया जाकर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

इसी दरमियान दिनांक 28 अगस्त को प्रभु द्वारकाधीश जी के मन्दिर मे एक दर्शनार्थी की जेब काटकर 40,000/रु चोरी कर लेने की सुचना प्राप्त हुई। घटना के सन्दर्भ मे पीडीत श्रीधर बिस्सा पिता गुरुप्रसाद बिस्सा निवासी मुरलीधर व्यासनगर बिकानेर ने दिनांक 27 आगाऊस्ट को एक लिखित रिपोर्ट पैश की जब वे और परिवार वाले सुबह करीब 07.31 द्घारकाधीश मन्दिर दर्शन करने के लिये आए तो  भीड मे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से लगभग 40,000 रु निकाल लिये। मन ईन्चार्ज थाना राजु सिंह पुलिस उप-निरीक्षक थाना कांकरोली ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये तुरन्त द्वारकाधीश मन्दिर के CCTV फुटेज चैक कर प्रार्थी के साथ वारदात करने वाले सिर से गन्जे बदमाश को ट्रैस किया तो उक्त बदमाश के साथ 5 अन्य बदमाश दुसरे दर्शनार्थीयो के समीप जैब काटने हेतु घुमते पाए गए।

घटना के बाद उक्त बदमाश सफेद रंग की गाडी न. GJ 20 AQ 0937 मे बैठकर भागते दिखे। मुल्जिमान के गाडी लेकर दुर निकल भागने की आश्ंका से त्वरित कार्यवाही करते हुये पृथक दो टीमो का गठन किया जाकर एक टीम मे मन ईन्चार्ज थाना राजु सिंह पुलिस उप-निरीक्षक, हिम्मत सिंह कानि 479, मयुर कुमार कानि 395 मो0सा0 पर मावली चित्तोडगड की तरफ पीछा करते रवाना हुए एवं दुसरी टीम मे सुआलाल उनि, भैरुलाल हैड कानि 787, विक्रम सिंह कानि 927, हेमेन्द्र कानि 661, सन्दीप 806 को चित्तोडगढ की तरफ प्राईवेट वाहन जीप से रवाना किया गया।

पीछा करने के दौरान ही फतहनगर थाना से पहले उक्त नम्बर GJ 20 AQ 0937 की गाडी दिखाई दी जो पीछे बावर्दी पुलिस को देखकर भगने लगे जिनको ओवरटेक कर गाडी आडी लगाकर घेराबन्दी कर हर 6 आरोपीयो को पकड कर पुछताछ की, तो मुल्जिमान ने प्रकरण हाजा की वारदात के साथ ही नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर, सॉंबलाजी मन्दिर, व अन्य धार्मिक स्थलो पर जैबतराशी व जेवर चोरी करने की वारदात करना कबुल किया।

इस पर हर 6 आरोपियो जयन्ती भाई पिता ईश्वर मोहन उम्र 35 निवासी दाहोद, मोन्टी पिता नवीन उम्र 27,  निवासी दोहोद, मनोज पिता ईश्वर मोहन उम्र 40, निवासी दोहोद, प्रहलाद पिता किशोर उम्र 31, निवासी दाहोद, भरत पिता बबला उम्र 64, निवासी दाहोद, रोशन भाई पिता सोमा भाई गौसाई उम्र 42, निवासी नानी राब्दाल परमार फलिया, दाहोद गुजरात, को गिरफतार किया जाकर पुछताछ जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

  1. थानाधिकारी केलवा ने दिपक पिता उदयराम भील निवासी धनजी का खेडा थाना केलवा को अवैध रूप से 144 पव्वे देशी घुमर शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  2. थानाधिकारी देवगढ ने मनमोहनसिंह पुत्र किषोरसिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी गुंगा मंगरी, बरार पुलिस थाना भीम जिला राजसमन्द व शंकरसिंह पुत्र करमसिंह जाति रावत उम्र 42 साल निवासी वैरातो की गुंवार, हामेला की वैर, थाना भीम को अवैध रूप से 720 पव्वे घुमर षराब अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  3. थानाधिकारी दिवेर ने ओम प्रकाशसिंह पिता प्रताप सिंह रावत उम्र 26 साल नि0 खिमाखेडा थाना दिवेर को अवैध रूप से 52 पव्वे घुमर शराब केे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  4. थानाधिकारी राजनगर ने रमेष पिता मांगीलाल जाति रेगर उम्र 42 साल निवासी रेगर मौहल्ला राजनगर थाना राजनगर को अवैध रूप से देशी मदिरा गुलाब के 56 पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।

जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  1. पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी रोशनलाल भील उम्र 32 वर्ष पेशा कारीगर निवासी भोपजी की भागल थाना चारभुजा ने विरूद्व बोलेरो वाहन संख्या आर जे 30 यूए 6555 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व गफलत लापरवाही पूर्वक चला एक्सीडेन्ट करना जिससे उदयराम की मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  2. पुलिस थाना श्रीनाजी मंदिर पर प्रार्थी आशीष सनाढ्य निवासी लालबाग के पीछे नाथद्वारा ने विरूद्व जगत सिह वगैरा द्वारा प्रार्थी की कृषि भूमि में अनाधिकृत प्रवेश कर दीवार तोडने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  3. पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर पर प्रार्थी गोपाल माली निवासी फौज मोहल्ला नाथद्वारा ने विरूद्व भुपेन्द्र सोनी वगैरा द्वारा  प्रार्थी को डराना व पेसो के लेनदेन में धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  4. पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर पर प्रार्थी शंकर लाल निवासी आजाद नगर हिरण मगरी नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चला प्रार्थी के भाई की बाईक को टक्कर मार देना जिससे प्रार्थी के भाई को चोटे आने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  5. पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी धनराज महाजन निवासी भीम थाना भीम ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की स्कुटी आरजे 30 एसक्यु 1418 ज्युपिटर को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  6. पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी टिकम सिंह रावत उम्र 27 साल नि0 नाडीया थानेटा थाना भीम ने विरूद्व अज्ञात बदमासान द्वारा रात्री के समय प्रार्थी की मोटर साईकिल को जला देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  7. पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी देवीलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी पाटिया का खेडा थाना आमेट ने लक्ष्मणसिह पिता छोगालाल जी जाति गुर्जर उम्र 35 साल की दिनांक 25.08.2023 को सुबह घर से खेत पर गया जिसका पैर फिसलने सेेेे कुए मे गिर गया ओर पानी मे डुबने से मृत्य होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  8. पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी पंकज आमेटा आमेटा उम्र 37 वर्ष निवासी 50 आनन्द विहार रोड न0 2 मादडी टेकरी लिंक रोड उदयपुर थाना हिरणमगरी उदयपुर हाल खनि. कार्य0 देषक-2 कार्यालय खनिज अभियन्ता राजसमन्द खण्ड द्वितीय ने विरूद्व पुनाराम पिता दोलाराम भील निवासी बनोकडा थाना केलवाडा,भंवरसिंह निवासी जम्बोला थाना खमनोर द्वारा नदी क्षेत्र में खनिज बजरी का खनन कर चोेरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  9. पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी डालुसिह रावत उम्र 50 साल निवासी मेरातो की बरजाल थाना दिवेर ने श्री लक्ष्मणसिह पिता केशरसिह राव उम्र 45 साल की मकान कि छत  पर कपडा सुखाते समय अचानक छत से पेैर फिसलने से छत से निचे गिरने से सिर गर्दन व शरीर के अन्य भागो मे गम्भीर चोट लगनें से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  10. पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी भग्गानाथ कालबेलिया निवासी सेगनवास थाना आमेट ने विरूद्व डम्पर नम्बर आरजे 30 जीए 2370 का चालक द्वारा अपने वाहन को गफलत लापरवाही पुर्वक चला कर प्रार्थी की मोटरसाईकिल के टक्कर मार एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफतार व्यक्ति

  1. थानाधिकारी रेलमगरा ने किशनलाल पिता वेणीराम जाति रेगर उम्र 40 साल निवासी धोला का धनेरिया थाना फतेनगर जिला उदयपुर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किये।
  2. थानाधिकारी खमनोर ने प्रकाष पिता भुराजी जाति गमेती उम्र 35 साल निवासी बिल्लीया की भागल, उसरवास थाना खमनोर, कमलेष पिता भैराजी जाति गमेती उम्र 20 साल निवासी खेडलिया थाना खमनोर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  3. थानाधिकारी देलवाडा ने भगवतीलाल पिता गोविन्दराम कुम्हार उम्र 28 साल निवासी केसुली पुलिस थाना खमनोर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  4. थानाधिकारी श्रीनाथ जी मंदिर ने विनोद पिता जगन्‍नाथ मीणा उम्र 23 साल निवासी नटारा थाना सराडा जिला उदयपुर, महेन्‍द्र पिता गोविन्‍द सिह रावणा राजपूत उम्र 22 साल निवासी गांधीनगर मदनगंज किशनगढ अजमेर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  5. जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  6. थानाधिकारी आमेट ने लेहर सिह पिता मालसिह देवडा राजपूत उम्र 19 साल निवासी वालरा जवालिया थाना आमेट, देवीलाल पिता तेजाराम भील उम्र 50 साल निवासी डेकवाडा थाना आमेट, तेजाराम पिता काना राम भील उम्र 22 साल निवासी डेकवाडा थाना आमेट के विरूद्व न्यायालय द्वारा गिरपतारी वांरट जारी होने से गिरपतार किया।
  7. थानाधिकारी केलवा ने दिपक पिता उदयराम भील निवासी धनजी का खेडा थाना केलवा को प्रकरण सं. 165/2023 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में गिरपतार किया।
  8. थानाधिकारी रेलमगरा ने भवंरलाल पिता वेणीराम रेगर निवासी धोला का धनेरिया थाना फतेहनगर जिला उदयपुर, अयुब मोहम्‍मद पिता भूरा खां निवासी धोला का धनेरिया थाना फतेहनगर जिला उदयपुर, मनोहर लाल पिता कालुराम धोबी की सकुनत सेवदो का मोहल्‍ला तेजाजी बावजी के पास रेलमगरा थाना रेलमगरा, अकबद खां पिता फतह मोहम्‍मद सिंधी निवासी जीतावास रेाड कुरंज थाना कुवांरिया, किशन अहीर पिता रामा अहिर निवासी कुरंज थाना कुवांरिया के विरूद्व माननीय जेएम कोर्ट रेलमगरा के प्रकरणो में गिरपतारी वांछित होने से गिरपतार किया।
  9. थानाधिकारी देवगढ ने मनोहर सिह पिता प्रेमसिह रावत उम्र 22 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी भीलखेडा काला देह थाना भीम को प्रकरण सं. 145/23 धारा 457.380.436.504.342 भादस में गिरपतार किया।
  10. थानाधिकारी देवगढ ने मनमोहनसिंह पुत्र किशरसिंह रावत उम्र 30 साल निवासी गुंगा मंगरी, बरार थाना भीम को प्रकरण सं. 343/23 धारा 19/54 आब अधिनियम में गिरपतार किया।
  11. थानाधिकारी देवगढ ने शंकरसिंह पुत्र करमसिंह रावत उम्र 42 साल निवासी वैरातो की गुंवार, हामेला की वैर, पुलिस थाना भीम को प्रकरण सं. 343/23 धारा 19/54 आब अधिनियम मे गिरपतार किया।
  12. थानाधिकारी दिवेर ने ओमप्रकाश सिंह पिता प्रताप सिंह रावत उम्र 26 साल नि0 खिमाखेडा थाना दिवेर को प्रकरण सं. 131/023 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal