पुलिस ने पकड़ा बैंक डकैती और चैन स्नैचिंग का मास्टरमाइंड


पुलिस ने पकड़ा बैंक डकैती और चैन स्नैचिंग का मास्टरमाइंड

सविना थाना क्षेत्र से राजेश मीणा को गिरफ्तार, पुलिस कर रही है उसके साथियों की तलाश
 
Udaipur Police Arrest Rajesh Meena – Mastermind Behind Bank Robbery & Chain Snatching

उदयपुर पुलिस ने थाना सविना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पंजाब एंड सिंध बैंक में डकैती की कोशिश और हाल ही में हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों के मास्टरमाइंड राजेश मीणा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।

आरोपी राजेश मीणा ने गैंग बनाकर शहर में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दिया।

यह गैंग दिन में सूने मकानों और स्थानों की रेकी करती और रात में चोरी और डकैती की घटनाएं करती थी। गिरफ्तार आरोपी राजेश मीणा निवासी मगरी वाला घर, रोशन जी की बाड़ी, थाना सविना, आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूट, मारपीट और संगठित अपराध के 10 प्रकरण पहले से दर्ज हैं। 

पुलिस उसकी हिस्ट्रीशीट खोल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में राजेश ने 16 अगस्त को सीए सर्कल स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में की गई तोड़फोड़ की वारदात और शहर में हुई कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags