कोरोना की अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार

कोरोना की अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार

खेरवाड़ा पुलिस की कार्यवाही 
 
 
कोरोना की अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाह फ़ैलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 
 

उदयपुर 25 मार्च 2020। जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया वाहट्सएप्प पर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाह फ़ैलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

खेरवाड़ा पुलिस थानाधिकारी भरत योगी ने बताया की व्हाट्सप्प ग्रुप्स एवं सोशल मीडिया पर किसी के पॉजिटिव होने की झूटी खबर प्रचारित करने के आरोप में राकेश, पिता शंकर निवासी बामणवाड़ा, ऋषभदेव को गिरफ्तार किया गया। 

खेरवाड़ा के मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ अरुण मीणा ने खेरवाड़ा थाना में रिपोर्ट की थी की सोशल मीडिया के व्हाट्सप्प ग्रुप पर एक मोबाइल नंबर से बड़ला खेरवाड़ा में 'कोरोना बिमारी का एक पॉजिटिव मिला' नामक भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए भ्रामक मैसेज फ़ैलाने वाले को गिरफ्तार किया। 

जिला पुलिस अधीक्षक कैलशचंद्र बिश्नोई के द्वारा आमजन को अपील की गई है की लोगो द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक न्यूज़, अफवाह, फेक वीडियो से भ्रमित व् भयभीत नहीं हो, और न ही इसने आगे शेयर करे। पुलिस द्वारा निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है अतः सख्त कार्यवाही हो सकती है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal