उदयपुर,14.09.23 - जिला की डबोक थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा जिले में अवैध कैमिकल के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान केतहत कार्यवाही करते हुए रीको इंडस्ट्रियल एरिया, गुडली में अवैध रूप से बाडे में रखे हुये कैमिकल से भरे 31 ड्रम व 02 पिकअप को जब्त किया गया। इस कार्यवाही को पुलिस टीम द्वारा एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका व कैलाश कंवर राठौड डिप्टी एसपी मावली के सुपरविजन में में अंजाम दिया।
केमिकल की रसद विभाग के अधिकारियों से जांच करवाई गई और केमिकल से भरे इन ड्रमों को धारा 102 जा. फौ. में जब्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
तो वहीं दूसरी ओर थाना बाघपुरा ने तलवार से जान लेवा हमला करके नई मोटरसाइकल को लूटने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकल को जप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेडनपाडा, बाघपुरा निवासी पुष्पेन्द्र पिता लक्ष्मण ने थाने [पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 28.अगस्त को वह अपनी नई मोटरसाइकिल को झाडोल शोरूम से घर ले जा रहा था तभी बोलिया बडगा रोड पर 02 लडको ने उसे रोका और उसके उपर तलवार से वार कर उसकी पल्सर मोटरसाइकिल को लूट कर ले गये ।
पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 128/ 23 धारा 341, 392, 34 आईपीसी में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
दिन धड़े हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार बाघुपरा थाना पुलिस की टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले में आरोपी शिवलाल पिता मांगीलाल निवासी बाल्वी, बाघपुरा, उदयपुर व मनीष पिता अशोक निवासी बिजली, फलासीया, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से घटना के दौरान लूटी गई मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal