आगामी चुनाव के मद्देनज़र पुलिस की बॉर्डर मीटिंग


आगामी चुनाव के मद्देनज़र पुलिस की बॉर्डर मीटिंग 

 
police meeting

उदयपुर 28 मार्च 2024। आगामी लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवैध नगदी परिवहन, अवैध शराब, मादक पदार्थो, कीमती धातुओ एवं विभिन्न वस्तुओं की रोकथाम के लिए बोर्डर मिटिंग का आयोजन हुआ।  

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर रखते एसपी उदयपुर योगेश गोयल के द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवैध नगदी परिवहन अवैध शराब मादक पदार्थ, कीमती धातुओ एवं विभिन्न वस्तुओं की रोकथाम के लिए एडीशनल एसपी मुख्यालय गोपाल स्वरुप मेवाडा के निदेशानुसार डिप्टी एसपी कोटड़ा राजेन्द्र सिंह राठौड एवं अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटड़ा एवं अकिंत कुमार एसएचओ पानरवा द्वारा गुजरात के आलाधिकारी सुमीत गोयल डीवाई एसपी ईडर, दिलीप कुमार साहु सीआई खेड़ब्रह्मा, जसवन्त भाई एसएचओ विजयनगर, अर्जुन जोशी एसचओ खेड़ब्रह्मा, आर.ए चोधरी एसएचओ खेरोज, डी. एस राओल एसएचओ पोसीना से अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवैध नगदी परिवहन अवैध शराब मादक पदार्थ कीमती धातुओ एवं विभिन्न वस्तुओं की रोकथाम के लिए बोर्डर मीटिंग ली गई ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal