डूंगरपुर,08.03.23 - जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त करते हुए चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुंदन कंवारिया ने बताया कि मुखबिर के जरिए नेशनल हाईवे 48 पर शराब तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस की टीम हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी।
इस दौरान लहणा घाटी में एक ढाबे पर खड़े ट्रक के चालक से पूछताछ की गई तो उसने ट्रक में दवाइयां भरी होना बताया। शक होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो दवाइयों के कार्टन के पीछे शराब के कार्टन भरे हुए थे। शराब परिवहन को लेकर दस्तावेज नहीं दिखाने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी रोहित सैनी और खलासी अक्षय कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने ट्रक से 15 लाख कीमत की 248 कर्टन शराब जब्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह शराब हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal