तीन युवकों से डेढ़ किलो सोना और लाखों की नगदी बरामद


तीन युवकों से डेढ़ किलो सोना और लाखों की नगदी बरामद

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही पूछताछ 

 
dungarpur

डूंगरपुर 10 जनवरी 2025। राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने डेढ़ किलो गोल्ड और साढ़े 22 लाख कैश के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों बॉर्डर से पहले एक निजी बस से उतरे और पैदल बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे। फिलहाल पुलिस युवकों से गोल्ड और कैश को लेकर पूछताछ कर रही है। मामला डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर का है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैवल्स बस के जरिए 3 युवक अवैध रूप से गोल्ड और कैश ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रैवल्स बस से 3 युवक उतरकर पैदल जाने लगे। युवकों के पास एक थैला था। पुलिस ने तीनों युवकों की हरकतें संदिग्ध लगने पर रुकवाकर पूछताछ की। इस पर वे घबरा गए। पुलिस ने उनके पास से तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में गोल्ड और ज्वैलरी के साथ कैश मिला।

cash gold

थानाधिकारी ने बताया कि तीनों गोल्ड और कैश के बारे में कोई सही सवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने गोल्ड और कैश जब्त कर गिनती करवाई। करीब 1 किलो 478 ग्राम गोल्ड और ज्वैलरी मिली है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं 22 लाख 49 हजार 817 रुपए का कैश भी मिला। 

थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि बॉर्डर पर 3 युवकों से मिला गोल्ड और ज्वैलरी के साथ कैश को किसी ज्वैलर्स कारोबारी से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने ज्वैलरी और कैश को लेकर डॉक्यूमेंट मांगे, लेकिन तीनों के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले। पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे का पता लग सकेगा।

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सिरोही निवासी चंदूलाल पुत्र जैसा सैन, तेजराम पुत्र बाबाजी देवासी और अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे कैश और गोल्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है। तीनों उदयपुर से बस से आए थे और बॉर्डर से पहले उतरकर पैदल गुजरात के लिए जा रहे थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal