मारपीट के वायरल वीडियो का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार


मारपीट के वायरल वीडियो का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

उदयपुर जिले के खेरवाडा थाना क्षेत्र के बंजारिया गांव की घटना 

 
kherwada

उदयपुर 19 नवंबर 2024। जिले के खेरवाडा थाना क्षेत्र के बंजारिया गांव में हाईवे किनारे हुई मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी पकड़ने में सफलता पाई। 

14 नवम्बर 2024 को बंजारिया गांव के हाईवे के पास मोटरसाइकिल सवार दो राहगीरों के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। पीड़ित व्यक्ति, गौतम लाल मेघवाल (55 वर्ष), निवासी रन्देला, सलूम्बर, ने बताया कि वह अपने काका शंकर लाल के साथ अहमदाबाद जा रहे थे। जब वह बंजारिया पुलिया के पास पहुंचे, तो 4-5 युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक कर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उन्होंने मना किया, तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और दोनों को घायल कर दिया।

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने वीडियो को देखकर एक विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से पीड़ित का पता लगाया। पीड़ित अहमदाबाद में थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वीडियो में दिख रहे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद, आरोपियों के हुलिए के आधार पर उनकी पहचान की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण संख्या 344/2024 दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal