उदयपुर 18 जनवरी 2025। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वल्लभनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने शुक्रवार रात गांव बडगांव में एक मकान से 124 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया और इस मामले में गोवर्धन नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, श्रीमती अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाडा) और राजेन्द्र सिंह जैन, डिप्टी एसपी के निर्देशन में वल्लभनगर थाने के थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने दौरान सर्कल गश्त बडगांव क्षेत्र में दो संदिग्ध सफेद रंग की कारों का पीछा किया, लेकिन रात का समय होने के कारण दोनों वाहन भागने में सफल रहे।
इसके बाद पुलिस ने गोवर्धन पिता रामलाल निवासी बडगांव के घर पर छापेमारी की। घर के एक कमरे में सात काले रंग के कट्टे पाए गए, जिन्हें खोलकर जांचने पर उसमें 124 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से डोडा चूरा के अवैध परिवहन में इस्तेमाल तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में गोवर्धन ने बताया कि डोडा चूरा उसके अन्य साथियों, सिजारी कालुलाल, विपिन और विरदाराम के साथ मिलकर इकट्ठा किया था। गोवर्धन को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
पुलिस विभाग ने यह सफलता जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया है, जो समाज में मादक पदार्थों के सेवन और तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal