पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग

पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग

कानोड़ पुलिस ने पकड़ा 12 क्विंटल डोडा चुरा मौके से भागे तस्कर

 
police

गोगुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता स्कॉर्पियो गाड़ी में 23 प्लास्टिक के कट्टों से 502 किलो डोडा-चूरा बरामद

उदयपुर 1 फ़रवरी 2022 । जिले की कानोड थाना पुलिस और मादक पदार्थ तस्करो के बीच 18 राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद घबराए तस्कर डोडा चुरा से लदे वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 क्विंटल डोडा-चुरा जब्त किया। कानोड़ के निकट हंसराज जी का खेड़ा गांव से 2 वाहनों से यह माल बरामद किया गया हैं। इसकी कीमत करीब 20 लाख रूपए है। 

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि थानाधिकारी घेवरचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने बिना नम्बर की सफेद पिकअप और स्कार्पियों गाड़ी में 63 कट्टो में डोडा चुरा भरा हुआ था। दोनों ही वाहनों को पुलिस थाने लाई जहां वाहनों में लदे कट्टो का वजन किया। यह 1255 किलो ग्राम है। यह एक बाड़े से बाहर जब्त किया गया।

चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद तस्कर मौके से भाग छुटे। इसके गाड़ी से अवैध पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ये जांच भीण्डर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल को सौंपी गई है।

कानोड तक किया पीछा

रात 10.40 बजे थानाधिकारी अमित कुमार को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो व एक इसुजी कार बम्बोरा की तरफ से उदयपुर की तरफ जा रही है। इसमें डोडा पोस्त भरा हुआ हो सकता है। सूचना पर थानाधिकारी ने नाकाबंदी की। दोनों गाडी चालक नाकाबंदी देख कर पुनः बम्बोरा की तरफ गाड़ियां लेकर भागने लगे। गुडली घाटी मे तस्करों ने थानाधिकारी और पुलिस जाब्ते पर फायरिंग की।जवाबी कार्रवाई में थानाधिकारी द्वारा पिस्टल से 10 राउंड फायर किये गए। इसके बाद तस्कर गाड़ियों को लेकर बम्बोरा की तरफ तेज गति से भागे। बम्बोरा बस स्टेण्ड तिराहे पर चल रही नाकाबंदी तोड़कर फिला होते हुए पाणुद और कानोड पहुंचे। इसके बाद एक बाड़े में डोडा चूरा को तस्करों द्वारा गाड़ियों को बाड़े में छोड़ भागने पर पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।

वहीँ दूसरी तरफ उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। स्कॉर्पियो गाड़ी में 23 प्लास्टिक के कट्टों से 502 किलो डोडा-चूरा बरामद किया हैं। 

थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान वाइट कलर की स्कॉर्पियो कार आई। पुलिस के शक होने पर चालक को कार रोकने के लिए कहा। लेकिन चालक ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। चालक के नहीं रुकने पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने कार का पीछा कर टायर पर फायर किया। 

टायर पर गोली लगने से फट गया। थोड़ा दूर पीर बावजी मंदिर के पास तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों का जंगलों में पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की, मगर वो पकड़ में नहीं आए। पुलिस द्वारा कार की तलाशी करने पर उसमें 23 कट्टों में करीब 502 किलो डोडा-चूरा मिला। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal