geetanjali-udaipurtimes

किराए पर लिया बैंक खाता साइबर ठगी में उपयोग, प्रतापनगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

केनरा बैंक खाते में संदिग्ध लेन-देन व सात शिकायतें मिलने पर जांच में हुआ खुलासा, फरार चल रहे आकाश नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

 | 

उदयपुर , 4 दिसंबर 2025 - प्रतापनगर पुलिस ने बैंक में खाता खुलवाकर उसे साइबर ठगी के लिए उपयोग करवाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान केनरा बैंक सुंदरवास के एक सेविंग अकाउंट में संदिग्ध लेन-देन सामने आया। इस खाते से संबंधित सात शिकायतें प्राप्त हुईं। जांच में पता चला कि बैंक खाता कपिल देवल पुत्र शंकरलाल नायक निवासी भोपामंगरी आजाद नगर सेक्टर 3 के नाम से खुला था।

खाते का स्टेटमेंट चेक करने पर बड़ी मात्रा में रुपये का लेन-देन पाया गया। पूछताछ में कपिल नायक ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता अपने बुआ के बेटे आकाश नायक पुत्र सुरेश चन्द्र नायक निवासी सेंगणवास आमेट हाल उमरड़ा को किराए पर दे रखा था। आकाश नायक ही इस खाते से पैसा निकालता था और बदले में कपिल नायक को कमीशन देने की बात तय हुई थी, जिसमें आकाश ने उसे 10 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन दिलवाया था।

जांच में यह भी सामने आया कि इस बैंक खाते में विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में रुपये जमा कर उन्हें अन्य खातों में ट्रांसफर किया जाता था। कपिल नायक और आकाश नायक ने खाते का उपयोग साइबर ठगी का पैसा जमा करवाने और निकालने के लिए किया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चल रहे आकाश नायक निवासी सेंगणवास आमेट हाल किराए का मकान उदयसागर चौराहा प्रतापनगर को गिरफ्तार कर लिया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal