700 स्थानों पर दबिश देकर 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया


700 स्थानों पर दबिश देकर 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया

सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी

 
370 arrest

उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में आदतन अपराधी, प्रकरण में वाछिंत, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अन्य आपराधिक पृष्ठभुमि के बदमाशों की धरपकड व एरिया डॉमिनेंस के संबंध में दिनांक 03.08.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। 

अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्रीमती अजंना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व जिले के समस्त वृताधिकारियों के सुपरविजन में जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 120 टीमों का गठन कर जिले में करीब 600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतु प्रात 05.00 एएम पर एक साथ कार्यवाही की गई। गठित टीमों द्वारा जिले में करीब 700 स्थानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, स्थाई वांरटी / उदघोषित, गिरफ्तारी वांरटी, प्रकरण में वांछित व अन्य मामलों सहित कुल 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 

इनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या / हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में 04, स्थाई वांरटी / उदघोषित, गिरफ्तारी वांरट में 26 व जिले के थानो में विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरणों में वांछित 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 310 बदमाशों को इंसिदादी कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया की जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। पूर्व दिवसों में गंभीर अपराधो में सक्रिय  31अपराधियों को चिन्हित किया जाकर उन पर निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट पत्रावलिया खोली गई, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने आमजन से अपील की है कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को देवे, सुचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub