उदयपुर। गत 30 जुलाई और 31 जुलाई 2020 की रात्री में मावली जंक्शन स्थित टीआरडी डिपो के अलग-अलग स्टोर का ताला तोडकर 150 मीटर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) कैटनरी वायर, 30 मीटर जम्प वायर, कॉपर स्नेप हेड पिन 230 नग आदि रेलवे सम्पति जिसकी कीमत रु 38010/- की चोरी कर डिपो की करीबन 10 फीट ऊॅची दीवार को फांदकर फरार हो गये।
उक्त घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल, उदयपुर सिटी पोस्ट पर धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के अन्तर्गत दिनांक 31 जुलाई 2020 को दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण को वर्कआउट करने के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के निर्देशन में निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी, साईबर एक्सपर्ट हैड कांस्टेबल भैरूराम मय टीम द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के कॉल डिटेल डाटा का एनालाईसेस किया गया जिसमें सामने आया कि उक्त घटना में संगठित अपराधिक गैंग शामिल है।
उक्त घटना में शामिल अपराधियों को पकडने के लिये स्थानीय सिविल पुलिस से समन्वय कर गैंग में शामिल सभी कुल 08 शातिर अपराधियों क्रमशः सज्जा देवी, भीमराज, कमलेश, जगदीश, शांतिलाल, मनोहर लाल, रेखा, कालू उर्फ जोजका तथा चोरी की गई रेल सम्पति को खरीदने वाले 01 रिसीवर (कबाडी) संजय जैन निवासी उदयपुर को सम्पूर्ण चोरी की गई रेल सम्पति के साथ गिरफ्तार किया गया | साथ ही उक्त घटना में चोरी हुई रेल सम्पति को ले जाने के लिए इस्तेमाल किये गये वाहन लोडिंग टैम्पो को भी जब्त किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल द्वारा की गई संगठित अपराधिक गैंग की गिरफ्तारी से निश्चय ही रेलवे सम्पत्ति चोरी की वारदातो पर अकुंश लगेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal