Rajsamand: भीम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर शिकायत

कालेड़ा गांव के निवासी ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की

 | 

राजसमंद 15 जनवरी 2026 | भीम थाना क्षेत्र राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। गांव कालेड़ा निवासी प्रकाश चंद्र खटीक ने दबंगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले से परेशान होकर अब जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वे कालेड़ा से भीम तक पानी के कैंपर की सप्लाई का कार्य करते हैं। दिनांक 12 जनवरी 2026 को सुबह बाजार के पास वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ।

उसी दिन शाम करीब 6:53 बजे आरोपी अर्जुन सिंह ने फोन कर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी कि “घर का दरवाजा खोल, अभी सिखाता हूं।” इसके कुछ ही देर बाद अर्जुन सिंह, जीवन सिंह, दीप सिंह, कैलाश सिंह, पुनम सिंह और लड्डू सिंह हथियारों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़कर जबरन प्रवेश किया और तलवार व लाठियों से पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब पीड़ित की पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट व छेड़छाड़ की गई, यहां तक कि साड़ी खींचकर अपमानित किया गया।

पीड़ित का कहना है कि अर्जुन सिंह तलवार लेकर जान से मारने दौड़ा, लेकिन बच्चों द्वारा हाथ पकड़ लेने से जान बच सकी। इसके बाद लाठी से हमला किया गया। शोर सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी हथियार छोड़कर फरार हो गए। घटना के दौरान 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने तलवार व लाठी जब्त की, लेकिन अगले दिन कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर दो घंटे बाद ही छोड़ दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि गंभीर धाराओं के बावजूद भीम थाना पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी खुद को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त बताकर खुलेआम धमकाते रहे, इस पूरे घटनाक्रम से पीड़ित परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है। न्याय न मिलने से आहत पीड़ित परिवार ने अब जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

#RajsamandNews #BhimNews #RajasthanUpdates #LawAndOrder #PublicSafety #KaledaVillage #UdaipurDivision #RajasthanPolice

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal