राजसमंद 5 जून 2025। ज़िले के` मंडावर क्षेत्र में हुई एक अज्ञात हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है।
1 जून को शेरसिंह पुत्र गाजीसिंह रावत निवासी डुगातो की गुआर, थाना मंडावर ने देवगढ़ राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 31 मई को शेरसिंह ने नरेगा से काम करने के बाद दोपहर को खाना खाया और आराम करने चला गया। शाम को वह अपने भाई के घर भोजन कर रहा था, तभी गांव का मनोहरसिंह उसे अपने घर बुलाने आया। शेरसिंह, उसका भतीजा संतोषसिंह, गणेशसिंह और लालसिंह मनोहरसिंह के साथ उसके घर गए।
मनोहरसिंह ने उन्हें अपने घर के पीछे बने बाड़े में ले जाकर एक गड्ढा दिखाया जिसमें एक जला हुआ मानव हाथ बाहर निकला हुआ था। जब मिट्टी हटाई गई तो वहां एक अर्धजली लाश मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि शव के दोनों पैर और एक हाथ गायब थे, बाकी शरीर बुरी तरह जला हुआ था। शेरसिंह और ग्रामीणों ने शव की पहचान उसकी पत्नी सोहनी देवी के रूप में की।
शिकायत में शेरसिंह ने आरोप लगाया कि मनोहरसिंह, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी पत्नी की हत्या कर शव को जलाकर घर के बाड़े में दफना दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल और एमओबी टीमों की मदद से घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए और हर पहलू से जांच की गई।
गहन अनुसंधान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो बाल अपचारियों को डिटेन किया। पूछताछ में उन्होंने इस जघन्य घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal