राजसमंद में बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया


राजसमंद में बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया 

हथियार दिखाकर डराया, टोल व बैरिकेड तोड़कर हुए फरार

 
Rajsamand

राजसमंद 8 अक्टूबर 2025 । ज़िले में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजसमंद के देलवाड़ा टोल प्लाजा का बताया जा रहा है, जहां थार गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस नाकाबंदी के दौरान पहले पुलिस को हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की, फिर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए बैरिकेड तोड़कर फरार हो गए।

भागते समय बदमाशों की थार गाड़ी (RJ30 UA 6103) ने आगे चल रहे देलवाड़ा टोल प्लाजा पर भी टक्कर मारकर टोल बैरियर तोड़ दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने इस घटना में प्रताप सिंह रावत निवासी असिन और देवेन्द्र सेन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। नाथद्वारा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर राजकार्य में बाधा, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने और हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपियों की तलाश राजसमंद और भीलवाड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal