गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती पर यौन शोषण का आरोप


गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती पर यौन शोषण का आरोप

उदयपुर के अंबामाता थाना में पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

 
murder after rape
पहले भी लग चुके है ऐसे आरोप

उदयपुर 18 नवंबर 2021। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक महिला ने गोगुन्दा के विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कल बुधवार देर रात पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही हाथों-हाथ मेडिकल भी करवाया। पीड़िता ने आरोप लगाया है की नौकरी के लिए विधायक प्रतापलाल के पास पहुंची थी। विधायक ने उन्हें शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक यौन शोषण किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बुधवार को एसपी ऑफिस में लिखित रिपोर्ट पेश की। इसके बाद शाम को अंबामाता थाने में गोगुन्दा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल यह मामला सीआईडी सीबी को दिया गया है, जहां एएसपी अंजना सुखवाल इस केस की जांच कर रही हैं।

पहले भी लग चुके है ऐसे आरोप 

गोगुंदा विधायक प्रतापलाल गमेती पर नौ महीने पहले भी मध्यप्रदेश की एक भाजपा नेता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि विधायक ने उसकी पत्नी से नहीं बनने की बात कहकर करीब तीन सालों तक उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में भी सीबी सीआईडी ने जांच की थी। हालांकि बाद में यह मामला आपसी समझौते के बाद निबट गया था। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal