साइबर ठगी के 2,87,950 रूपये रिकवर करवा पीडितों को दिलवाये


साइबर ठगी के 2,87,950 रूपये रिकवर करवा पीडितों को दिलवाये

पुलिस थाना हिरणमगरी द्वारा कार्रवाई 

 
Hiranmagri Police station

उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा साईबर संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अन्नत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में  नीतू राठौड आरपीएस प्रोबेशनर थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 2,87,950 रुपये रिकवर करवाये ।

पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर थानाधिकारी नीतू राठौड आरपीएस प्रोबेशनर द्वारा थाने की टीम गठित कर सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फीज करवाये गये तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये।

टीम द्वारा निम्न मामलों में राशि रिकवर करवाई :-

  • सुनील गजावत के साथ डेबिट कार्ड से हुई ठगी में संपूर्ण राशि 5950 रुपये रिफंड करवाये ।
  • संजय मार्वल ने गुगल पर जाकर किसी सस्थान के नम्बर सर्च किये जिस पर गुगल पर सही नम्बर नही मिले किसी अन्य व्यक्ति के मोबाईल नम्बर मिले जिस पर प्रार्थी ने सम्पर्क किया व प्रार्थी से रजिस्ट्रेशन के नाम पर बैंक व डेबिट कार्ड की डिटेल ली जाकर प्रार्थी के साथ 1,70,000 रूपये की ठगी हो गई। जो संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
  • आदित्य के साथ ओएलएक्स पर आईफोन खरीदने को लेकर हुई 12,000 रूपये की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
  • रमेश कुमार के साथ बैंक व डेबिट कार्ड डिटेल बताने पर हुई 1,00,000 रूपये की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।

इस टीम द्वारा पिछले 2 माह में 5,08,790 रूपये की राशि होल्ड करवाकर सम्बन्धित प्रार्थीयों को रिफण्ड कराई गई है। अब तक इस टीम ने तीन माह में कुल 7,96,740 रुपये की राशि रिकवर कर प्रार्थीयो को रिफण्ड कराई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal