उदयपुर। एक पाक्षिक अखबार के रिपोर्टर द्वारा उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में आने वाली एक निजी होटल का वीडियो बना होटल मालिक को डरा धमका कर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।
अपने आप को राजस्थान धड़कन नामक पाक्षिक का पत्रकार बता शेखर मिश्रा निवासी झाडोल ने उदयपुर आकर सूरजपोल थाना क्षेत्र में आने वाली एक होटल का वीडियो बनाकर होटल व्यवसाई से 10000 रुपये देने का दबाव बनाया। रुपए ना देने की अवस्था में खबर प्रकाशन की धमकी दी।
इस पर होटल मालिक ने अपने पहचान के स्थानीय उदयपुर शहर के पत्रकारों को फोन लगा मौके पर बुला लिया। जब स्थानीय पत्रकारों ने मौके पर अवैध वसूली करते शेखर से जानकारी लेना चाहा, उसने अपनी गलती मानते हुए 2000 लेने की बात स्वीकार की। स्थानीय पत्रकारों ने होटल मालिक को उससे 2000 रुपये वापस दिलवाए। साथ ही पुलिस को मौके पर बुलाकर उसे पकड़वाया।
होटल मालिक ने सूरजपोल थाना पहुंच शेखर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर, जब पाक्षिक अखबार के प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने शेखर का तुरन्त प्रभाव से निलंबन करने की बात कही।
पत्रकार संगठन जार के जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य ने पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वाले को पकड़वाने में सहयोग करने वाले पत्रकार हरीश नवलखा, भरत मिश्रा, अभिषेक जोशी आदि साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह अवैध वसूली कर पत्रकारिता को बदनाम करने का प्रयास करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने आम जन से भी ऐसे तथाकथित लोगों के बारे में स्थानीय परिचित पत्रकारों को सूचना देने का आग्रह किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal