रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार

रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार     

लेकसिटी प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग    
 
रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार
एमबी अस्पताल के मोर्चरी में कवरेज करने पत्रकार शंकर सरगरा को रेज़िडेंट डॉक्टर ने दी रिवॉल्वर से उड़ाने की धमकी 

उदयपुर 11 अगस्त 2020 । रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार करने पर मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने लेकसिटी प्रेस क्लब के बैनर तले जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की। 

लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि मीडियाकर्मी शंकर सरगरा कल यानि सोमवार दोपहर में एमबी हॉस्पीटल की मोर्चरी में कवरेज करने गए थे। इस दौरान वहाँ मौजूद रेजीडेंट डॉक्टर अमित मालव द्वारा सरगरा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपने पास लाईसेंसी रिवाल्वर होने की बात कहते हुए उड़ा देने की धमकी दी। वहाँ मौजूद चिकित्साकर्मियों व अन्यजनों ने बीच-बचाव करते हुए उसे बचाया। 

ज्ञापन में बताया गया कि डॉ. मालव आदतन अभद्र व आपराधिक व्यवहार वाले है और  उनके द्वारा पूर्व में बूंदी पदस्थापन के दौरान भी जिला चिकित्सालय में बाबू के साथ मारपीट कर देसी कट्टा तान दिया था।

लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रटप सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना कवरेज करते हुए चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में एक डॉक्टर द्वारा कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में जुटे हुए मीडियाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने से सभी मीडियाकर्मी हतोत्साहित हैं। 

उन्होंने ज्ञापन में डॉ.मालव के इस दुर्व्यवहार की जांच कराते हुए बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान प्रेस क्लब से जुड़े पदाधिकारी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal