वार्ड 40 में आये दिन चोरी की वारदातों से निवासी परेशान


वार्ड 40 में आये दिन चोरी की वारदातों से निवासी परेशान

7 दिन में उचित कार्यवाही नही होने पर थाने का घेराव कर कलेटर को ज्ञापन दिया जाएगा
 
udaipur

उदयपुर 6 अगस्त 2024। पिछले कई समय से शहर में चोरो और नशा करने वाले लोगो ने पूरे शहर में खोफ का माहौल बना रखा है, उदयपुर नगर निगम के वार्ड 40 में पिछले दिनों कई बार अलग अलग कॉलोनियों में चोरो ने कई वारदातों को अंजाम दिया है कल रात को भी तीन से चार नकाब पोश चोर रात को 1बजे के लगभग हाथों में तलवार लिए घरों में वारदातों को अंजाम दिया। 

क्षेत्रीय पार्षद पुनम सिंह के नेतृत्व में थाने में सूचना दी गई, कोई उचित कार्यवाही नही होने के कारण चोर दिन पर दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है।  

theft incident

स्थानीय निवासी अशोक सिंह तँवर ने बताया कि प्रशासन कि कमजोरी को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्व जो नशे की लत के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है कल रात को सुर्य नगर में कई घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान ले गए, और उन चोरो को कैमरे में देखा गया तो उनके हाथ मे पत्थर और तलवारे  दिख रही है इस तरह से ये चोर बेख़ौफ़ चोरी को अंजाम दे रहे है इस से लग रहा है कि इनको प्रशासन का कोई डर नही है।    

अशोक सिंह का कहना है कि रात के समय किसी भी घर मे कोई भी इमरजेंसी कार्य होने के कारण कोई भी बड़े बुर्जुग माता बहन को कही जाना पड़े तो कैसे जाये, क्षेत्र में पहले दो से चार लोगो ने नशे में एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी गई। 

क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर थाने में  ज्ञापन दिया गया और 7 दिन में उचित कार्यवाही नही होने पर थाने का घेराव कर कलेटर को ज्ञापन दिया जाएगा, इस मौके पर वार्ड 40 पार्षद पुनम सिंह, अशोक सिंह तँवर, वीरेंद्र सिंह, केशु लाल, शिव सिंह, सत्यनारायण, राजनाथ आदी क्षेत्रवासी मौजूद रहे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal