geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में ज्वेलर्स से लूट की कोशिश

व्यापारी की सूझबूझ से आरोपी पकड़ाए

 | 

उदयपुर 29 जुलाई 2025। ज़िले के गोगुंदा में  एक मंगलम ज्वेलर्स पर लूट की कोशिश नाकाम हो गई। व्यापारी की सतर्कता और ग्रामीणों की मदद से तीनों आरोपी दो महिलाएं और एक युवक मौके पर ही धर लिए गए। यह घटना क्षेत्र में खलबली का कारण बन गई है।

जानकारी के अनुसार गोगुंदा के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी सुरेश सोनी की दुकान पर सोमवार दोपहर दो महिलाएं और एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक तीनों ने व्यापारी को बातों में उलझाए रखा और इस दौरान दुकान से 6 ग्राम सोने की बालियां चुपचाप चुरा लीं। बालियों का वजन कम लगने पर व्यापारी को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पीछा शुरू किया। कुछ दूरी पर स्थित चारभुजा मंदिर के पास एक अन्य दुकान पर तीनों को धर दबोचा। 

इस दौरान ग्रामीणों ने भी व्यापारी का साथ दिया और मौके पर एकत्रित होकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी युवक के पास से चोरी की गई सोने की बालियां बरामद हुईं। ग्रामीणों ने युवक की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर गोगुंदा थाना के एएसआई विनेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद व्यापारी सुरेश सोनी ने गोगुंदा थाने में लूट के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal