उदयपुर 18 जनवरी 2025। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना सलूंबर और थाना झल्लारा पुलिस टीम ने लूट और नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने जिले के विभिन्न मंदिरों को निशाना बनाकर कुल 14 वारदातें की थीं।
सलूंबर पुलिस टीम ने विशेष प्रयासों और कठिन मेहनत से इस गिरोह का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने जिले में घटित नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा और पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने मंदिरों में चोरी की घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए कई कदम उठाए।
सोनार माता मंदिर में 18 अक्टूबर 2024 को एक घटना घटी, जब अज्ञात आरोपियों ने मंदिर के ताले तोड़कर दान पेटी को तोड़ने की कोशिश की थी। हालांकि, दान पेटी मजबूती से बंद थी, लेकिन आरोपियों ने मंदिर के चांदी और सोने के सामानों की चोरी की थी। इसी प्रकार की एक अन्य घटना 15 दिसंबर 2024 को भी हुई, जब मंदिर की दान पेटी को तोड़कर करीब 8-9 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे।
पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता, मुखबीर तंत्र और संदिग्धों से पूछताछ करके आरोपियों का सुराग लगाया। इस मामले में चार मुख्य आरोपी चंदु, किशन, भेरूलाल और अशोक गिरफ्तार किए गए। इन अभियुक्तों ने सलूंबर और आसपास के क्षेत्र में अन्य मंदिरों में भी चोरी करने की बात स्वीकार की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal