मॉर्डन काम्प्लेक्स इलाके में लूट का हो सकता है जल्द खुलासा


मॉर्डन काम्प्लेक्स इलाके में लूट का हो सकता है जल्द खुलासा 

नेपाल की महिला करिश्मा के बारे में पुलिस को कुछ अहम् जानकारियां मिली है
 
Theft at Modern Complex. A nepali woman, working as household help at the home of SAnjay Gandhi in Modern Complex, allegedly fled with the valuables in the house

उदयपुर 18 जुलाई 2024 । पिछले दिनों शहर के नवरत्न काम्प्लेक्स के समीप बने मॉर्डन काम्प्लेक्स इलाके में व्यापारी संजय गाँधी के घर पर उसकी नौकरानी द्वारा लूट की वारदात का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। 

एसपी उदयपुर योगेश गोयल का कहना है की इस मामले में घटना के बाद से फरार चल रही आरोपी नेपाल की रहने वाली महिला करिश्मा के बारे में पुलिस को कुछ अहम् जानकारियां मिली है और पुलिस की टीम उसे जल्द गिरफ्तार कर सकती है। 

गोयल का कहना है घटना के बाद से ही पुलिस की 4 टीमें आरोपी की तलाश करने और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड, उसके साथियों वगैरह के बारे में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है ,और इस दौरान पुलिस को कई अहम् साक्ष हासिल भी हुए है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है की पुलिस इस मामले का खुलासा जल्द कर सकती है। 

गौरतलब है की 8 व् 9 जुलाई की दरमियाना रात को आरोपी महिला करिश्मा ने घर के मालिक संजय गाँधी, उनकी पत्नी और बच्चो को चाय में नशीला प्रदार्थ पिलाकर बेहोश किया, अपने साथियो के साथ मिलकर उनके हाथ-पैर बांधे और उनके घर की अलमारियों से 12 टोला सोने के जेवर और नकदी लूट लिए और मोके से फरार हो गए। घटना के एक महीने पहले ही गाँधी के मकान पर एक एजेंसी के जरिए नौकरानी के रूप में लगी थी, उसके आदतें सही नहीं होने से मकान मालिक ने शिकायत भी की थी और जल्द ही उसे वहां से हटाया जाना था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal