ओएचई तारों की चोरी करने वाली 4 गैंगों का रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा पर्दाफाश


ओएचई तारों की चोरी करने वाली 4 गैंगों का रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा पर्दाफाश

रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल की बडी कार्यवाही 

 
rpo

उदयपुर क्षेत्र के मावली -बडी सादडी खण्ड में 25000 वोल्टेज प्रवाहित के उपरान्त रेल विद्युतिकरण तारों (ओएचई तारों) की चोरी करने वाली 4 गैंगों का रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा पर्दाफाश

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के उदयपुर क्षेत्र के मावली- बडी सादडी खण्ड में रेल विद्युतिकरण तारों (ओएचई तारों) की हो रही लगातार चोरियों पर रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 गैंगों को पकडकर खुलासा किया है । 

उदयपुर क्षेत्र के मावली -बडी सादडी खण्ड में 25000 वोल्टेज प्रवाहित के उपरान्त भी आरोपियों द्वारा रेलवे में यात्रा करने वालें यात्रियों की जान पर संकट में डाल कर रेल विद्युतिकरण तारों (ओएचई तारों) की चोरी करते रहे। 

रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ द्वारा उक्त घटनाओं को गहनता से लेते हुए उनके निर्देशन में टीम का गठन किया गया, जिस पर टीम द्वारा उक्त घटनाओं को चुनौती मानतें हुए भटेवर के पास रेलवे पुलिया के नीचे 25000 वोल्टेज प्रवाहित रेल विद्युतिकरण तारों (ओएचई तारों) की दिनांक 11 व 12.03.2023 की रात्रि को चोरी होने पर टीम प्रभारी सहायक सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल उदयपुर एम.एस. शेखावत द्वारा पुलिस अधीक्षक सिविल पुलिस उदयपुर से समन्वय कर रेलवे सुरक्षा की टीम ने भटेवर के पास रेलवे पुलिया पर लगे सीसीटीवी में आरोपियों के भागने का फुटेज प्राप्त किया। 

वहीँ आस पास के लगभग 20 कस्बों व शहरों के सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा घटना स्थल पर आरोपियों द्वारा काटे गये तार के उपकरणों ग्राईन्डर, कटर का उदयपुर व आस पास के सभी शहरों में डिस्टीब्यूटरों से जानकारी प्राप्त की गई, जिसके बाद सिविल पुलिस उदयपुर की साईबर सैल के सहयोग से चोरित स्थानों व उनके आस पास 13 जगहों की बीटीएस व लगभग 150 नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया। 

भटेवर के पास रेलवे पुलिया पर हुई चोरी की बीटीएस को गहनता से देखने पर 6 संदिग्ध मोबाईल को निशाना बनाकर साईबर सैल की मदद से लोकेशन के आधार पर 3 आरोपियों मय 3 बाल अपचारियों को गिरफ्तार  किया गया। जिन्होने दिनांक 11- 12.03.2023 की रात्री को उक्त स्थान पर 6 आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया है। 

इन घटनाओं को घटित करने वाला मुख्य आरोपी गोपाल मीना जो गिरफ्तारी के डर से निम्बाहेडा रीको एरिया में छुपा हुआ था, को गिरफ्तार करने पर अन्य चोरियों में संलिप्त 3 गैंग का खुलासा हुआ ।  जिस पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम में निरीक्षक राजकुमार अपराध शाखा अजमेर व निरीक्षक बलवीर सिंह उदयपुर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी द्वारा अन्य घटनाओं का गहनता से लेते हुए पकडें गये आरोपियों से पुछताछ करने पर अन्य घटनाओ में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे कर गिरफ्तार किया गया है एवं ओएचई वायर खरीदनें वालें 2 कबाडियों को गिरफ्तार किया गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal