RPSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शेर सिंह मीणा को जज के घर पेश किया

RPSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शेर सिंह मीणा को जज के घर पेश किया 

11 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया

 
sher singh meena

सेकंड ग्रेड भर्ती पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे शेर सिंह मीणा को गिरफ्तारी के दूसरे दिन उदयपुर में जज के घर पर पेश किया गया। कोर्ट में छुट्टी होने के चलते शेर सिंह को एसओजी की टीम सीधे मजिस्ट्रेट के घर लेकर पहुंची, जहां से उसे 11 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 

अब पुलिस 17 अप्रैल तक आरोपी से विस्तृत पूछताछ करेगी और उसके बाद पुनः उदयपुर कोर्ट में पेश करेगी। एसओजी के एएसपी लखन मीणा के नेतृत्व में एसओजी टीम आरोपी शेर सिंह को लेकर उदयपुर पहुंची। रिमांड के आदेश के बाद एसओजी की टीम उसे उदयपुर से जयपुर रवाना हो गई। 

टीम आरोपी शेरसिंह से यह पता करेगी कि वो यह पेपर किससे लेकर आया। उसने यह पेपर कितने में खरीदा? रिमांड के दौरान एसओजी शेरसिंह और भूपेंद्र को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल भूपेंद्र अजमेर की हाईसेक्युरिटी जेल में बंद है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal