राज्य सीमा के नाके पर संदिग्ध 30 लाख रुपये नगद जब्त


राज्य सीमा के नाके पर संदिग्ध 30 लाख रुपये नगद जब्त

निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस व एन.सी.बी. जोधपुर की संयुक्त कार्यवाही

 
30 lakh seizzed

चित्तौड़गढ़ 27 सितम्बर 2023 । राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर लगे पुलिस चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस व एन.सी.बी. जोधपुर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुजरात के जुनागढ़ निवासी जिग्नेश कोठिया से कार में 30 लाख रूपये नगद ले जाते हुए जब्त किए है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मध्यप्रदेश राजस्थान बोर्डर पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी हेतु एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सुरज कुमार मय जाब्ता कानिस्टेबल रणजीत, रामचन्द्र व सुमित द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर मध्यप्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग हेतु एन.सी.बी. जोधपुर के साथ संयुक्त नाकाबन्दी की जा रही थी।

नाकाबन्दी के दौरान नीमच एमपी की तरफ से एक मारूती सुजुकी अर्टिका कार आई, जिसमे एक व्यक्ति बैठा था, जिसे एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता द्वारा रूकवाया। कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार की बीच वाली सीट पर एक प्लास्टिक का थैला पड़ा हुआ मिला। जिसके बारे मे पुछने पर कार चालक जिग्नेशभाई कोठिया ने अपना थैला होना बताया व थैले मे पैसे होना बताया। थैले को पुलिस ने कब्जे में लेकर थैले को खोलकर देखा तो उसके अन्दर 500, 200, 100, 50 रूपये के नोट होकर काफी रूपये होना पाये गये। 

उक्त रूपयों के बारे मे कार चालक गुजरात के वडल, पुलिस थाना तालुका जिला जुनागढ़ हाल मध्यप्रदेश के उदय विहार मउ रोड़ नीमच निवासी 36 वर्षीय कोठिया जिग्नेशभाई पुत्र प्रवीणभाई पटेल से पुछने पर उन्होनें कोई संन्तोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा इतनी मात्रा मे रूपये अपने कब्जे मे रखना संदिग्ध होने से रूपयों से भरे थैले में रखे नोटो की गिनती की गई तो कुल 30,00,000/- रूपये (30 लाख) भारतीय मुद्रा होना पाये गये। कोठिया जिग्नेशभाई को डिटेन कर संदिग्ध 30 लाख रुपयों को जब्त किया गया। मामले में अग्रिम अनुसधांन जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal