सायरा पुलिस ने 10 लाख की चोरी का 6 घंटे में किया खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 7 जुलाई 2025 । ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र के गांव बरवाड़ा में कपड़ों की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 6 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाड़ा से सूचना मिली कि पदमनाथ वस्त्र भंडार नामक दुकान का शटर तोड़कर उसमें से बड़ी मात्रा में कपड़े चोरी किए गए हैं। सूचना पर सायरा थाने से एएसआई राजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
दुकान मालिक अशोक गवारिया ने पुलिस को बताया कि रात 1 बजे उसके भतीजे दिलीप ने दुकान में चोरी होते देख उसे उठाया। जब वह नीचे आया तो देखा कि दो लोग उसकी दुकान से कपड़े भरकर एक ईको कार (RJ 27 CJ 2820) में रख रहे थे। शोर मचाने पर आरोपी कार लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल में 200 राजपूती सूट, करीब 800 सूती साड़ियां, 250 कसीदा ओढ़नी, ब्लाउज पीस और 25 लहंगे शामिल हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। घटना में प्रयुक्त कार की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर नाकाबंदी करवाई गई।
नाकाबंदी के दौरान गोगुंदा पुलिस को उक्त संदिग्ध कार नजर आई, जिसे रोका गया और उसमें से चोरी गए कपड़े बरामद किए गए। कार में सवार दोनों आरोपियों मोहन सिंह (उम्र 56) और मनोहर सिंह (उम्र 26), निवासी समीचा, थाना केलवाड़ा, जिला राजसमंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन एवं कपड़े जब्त कर लिए हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
