सलूंबर: पेम्पलेट को लेकर विवाद, 2 गिरफ्तार


सलूंबर: पेम्पलेट को लेकर विवाद, 2 गिरफ्तार

ज़िले के सराड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई  

 
salumber

सलूंबर 28 फ़रवरी 2025। ज़िले के सराड़ा इलाके में एक पेम्पलेट ने पुलिस व प्रसाशन की नींद उड़ा दी । मामले की गम्भीरता को देखते हुए सराड़ा थाना अधिकारी हेमन्त अहारी व उनकी टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए देर रात पैम्पलेट छपवाने वाले को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।

दरअसल मामला सराड़ा थाना क्षेत्र के बटुका का है। जहां कालु राम मीणा पिता ज्योता मीणा ग्राम बटुका ने महापंचायत आयोजन को लेकर पैम्पलेट छपवाए थे। जिसमें उसने अपने ही पड़ोसी मावा पिता धना मीणा के नाम का जिक्र किया। उसने खुद पैम्पलेट में लिखा कि उसका पड़ोसी मावा उसे 1994 से आज तक आये दिन परेशान कर रहा है। वह कभी हमला करता है, कभी तंत्र मंत्र तांत्रिक विद्या करके आये दिन परेशान करता है। उसे जान से मारना चाहता है।

पत्र में जिक्र किया कि उसने कई बार पंच पंचायती करवाई गई फिर भी पंचों की बातें नहीं मानता है। मामले को लेकर व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थानों में भी इसकी रिपोर्ट भी दे रखी है। इतना सारा करते हुए भी नहीं मानने पर उसने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि आज शुक्रवार सुबह 9 बजे महापंचायत का आयोजन बटुका के धधलाई फला पर रखी हैं।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस तत्काल एक्टिव होकर एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार किया। वहीं पैम्पलेट में छपे नामों के आधार पर पंच मुख्यान व मौतबीरों को भी पुलिस डिटेन करने का काम शुरू कर दिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags